महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव के भाई के निधन पर कांग्रेसियों ने शोक संवेदना प्रकट की

हाथरस। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं हाथरस जनपद की कोऑर्डिनेटर प्रतिमा सिंह के भाई एवं पूर्व सांसद घनश्याम सिंह के पुत्र प्रमुख उद्योगपति राजीव प्रताप सिंह के निधन पर हाथरस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष एवं कासगंज कोऑर्डिनेटर ने उनके आवास अलीगढ़ जेल रोड पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की। चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि राजीव प्रताप सिंह के निधन से कांग्रेस परिवार को गहरा आघात लगा है। वह कुशल उद्योगपति एवं समाजसेवी थे। पूरा कांग्रेस परिवार उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता है। इस अवसर पर शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पंडित अविनाश चंद्र पचौरी कांग्रेस के निवर्तमान सचिव देवेंद्र शर्मा पुपू बोहरे हरिशंकर वर्मा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!