हाथरस। श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ शोभायात्रा आंधीबाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर जलेसर रोड मार्गो से होती हुई शोभायात्रा पुनः कथा पंडाल में संपन्न हुई। कथा व्यास श्री सरस जी महाराज ने प्रथम दिन कथा के महात्म्य के बारे में श्रद्धालुओं को विस्तार से बताया मुख्य अतिथि डॉ विकाश शर्मा व डॉ देश दीपक वर्मा द्वारा कथा व्यास जी का भव्य स्वागत किया और ठाकुर जी को फल फूल मिष्ठान का भोग लगाया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित परीक्षित अमित चौहान प्रीति चौहान आयोजक कपिल सेनी व्यवस्थापक प्रहलाद सिंह चौहान जिला अध्यक्ष जन सहयोग कल्याण समिति पंडित अतुल शर्मा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जन सहयोग कल्याण समिति देवदत्त सारस्वत कोषाध्यक्ष ( jsks)चंद्रमोहन कौशिक सह सचिव ( jsks) रिंकू पंडित उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी ( jsks) धर्मवीर सिंह गहलोत जिला उपाध्यक्ष ( jsks) दिनेश गुप्ता , बंटी, बॉबी, अमर सिंह,मनोज, राकेश राशिक माधव पप्पन भोला राहुल मोहित बनी नागर अंशु नागर प्रीति सैनी सुमित्रा देवी मीरा शर्मा उर्मिला देवी संगीता रेनू वर्मा पूजा वर्मा भावना आदि भक्त मौजूद रहे।