सच्चे किसान हितैषी थे भारत रत्न चौधरी चरण सिंह

सादाबाद। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 38 वीं पुण्यतिथि गुरूवार को मनाई गई। इस दिन आर्य समाज के बैनरतले मथुरा अड्डा स्थित चौधरी चरण सिंह प्रतिमा स्थल पर हवन यज्ञ किया गया, जिसमें काफी संख्या में चौधरी साहब के अनुयायियों ने आहुतियां दीं। हवनयज्ञ के बाद चौ. चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर चौधरी चरण सिंह अमर रहें के नारे लगाए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. अनिल चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी ने अपने जीवन से यह बताया कि कैसे एक साधारण व्यक्ति भी मजबूत नैतिक बल और समाजसेवा के संकल्प से सर्वाेच्च पद तक पहुँच सकता है। अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन से लेकर आपातकाल तक उन्होंने अन्याय और शोषण का मुखरता से विरोध किया। वह सच्चे किसान हितैषी थे। उनकी कृतज्ञता को किसान कभी भुला नहीं सकते। इस मौके पर रालोद जिलाध्यक्ष श्याम सिंह प्रधान, चंद्रकांत सिंह बधौतिया, धर्मवीर सिंह, महिपाल सिंह, दीपू चौधरी, लल्लन होटल वाले, ईशान चौधरी, बहादुर सिंह, भूरा वनगढ़ सहित तमाम अनुयायी व अन्य काफी लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!