तेज गति से वाहन न चलाए।
सीट बेल्ट अवश्य लगाएं।
शराब पीकर गाड़ी न चलाए।
हेलमेट अवश्य लगाएं।
गाड़ी चलाते हुए मोबाइल पर बात न करें।
सड़क पार करते समय यातायात नियमों का पालन करें
सड़क दुर्घटना के दौरान आपातकालीन सेवा के लिए एनएचएआई के हेल्प लाइन नंबर 1033 तथा एम्बूलेंस हेतु 108 पर सूचना, सहायता प्राप्त कर सकते हैं
हाथरस । जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने यातायात नियमों के सम्बन्ध में दिए गए अनर्देशों का अनुपालन कराने एवं ओवर लोडिंग/अनाधिकृत वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशांे के अनुपालन में अवशेष कार्यो को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और परिवहन विभाग, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर आवश्यक सुधारात्मक उपाय किए जाएं। साथ ही, सड़क संकेतकों की स्पष्टता, उचित प्रकाश व्यवस्था, स्पीड ब्रेकर और सुरक्षा अवरोधकों की व्यवस्था भी समयबद्ध रूप से किये जाए। परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि वे हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। दुर्घटना में ड्राइवर की लापरवाही पाये जाने पर लाईसेन्स निरस्त के साथ ही गाडी सीज करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सघन अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का पालन न करने वालों तथा दुपहिया वाहनों में हेलमेट का प्रयोग ने करने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित एनएचआई के अधिकारियों /कर्मचारियों को लोक निमार्ण विभाग द्वारा चिन्हित दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों/ब्लैकस्पॉट्स स्थलो के आधार पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों/ब्लैकस्पॉट्स स्थलों पर दुर्घटनाओं को कम किये जाने हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिससे के दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि भविष्य में यदि जिले में कहीं भी सड़क दुर्घटना घटित होती है और उसमें किसी भी संबंधित विभाग की लापरवाही पाई जाती है, तो उस विभाग की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए आवश्यक दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।