चौ. चरण सिंह के जीवन व व्यक्तित्व पर हुई परीक्षा में अव्वल आए 50 विद्यार्थियों को किया सम्मानित

सादाबाद। भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर गांव सलेमपुर में श्री रघुनाथ सिंह इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर कराई गई प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले 50 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
रालोद नेता एवं समाजसेवी प्रवीन कुमार पौनियां द्वारा शुरु किए गए शिक्षा प्रोत्साहन अभियान के अन्तर्गत यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में कुल 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे,जिसमें चौधरी चरण सिंह जी के जीवन,व्यक्तित्व और विचार संबंधी 35 प्रश्न एवं 15 प्रश्न ग्रामीण परिवेश व केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़े थे। इस प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत सलेमपुर, परसौरा, ऊघई, आरती, नगला दली और नगला वैरु के 9 वीं कक्षा से 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की थी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विशाल को 2100, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पवन को 1500 और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर करिश्मा को 1100 रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया। इसके अलावा 20 अन्य अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार के रूप में चौधरी चरण सिंह द्वारा लिखित पुस्तक शिष्टाचार, एक बैग, एक ज्योमेट्री बॉक्स, एक लंच बॉक्स और तीन नोटबुक प्रदान की गईं। अन्य 27 अच्छे अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार के रूप में बैग प्रदान किए गए। इस अवसर पर विधालय प्रबंधक सौदान सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, साकेत कुमार, प्रदीप चौधरी, रवि प्रधान, पुष्पेंद्र पूर्व प्रधान, एनपी सिंह, श्री कृष्ण मैनेजर, गौरव चौधरी, सोनू, सुशील वर्मा, विनोद कुमार, सुभाष,प्रताप सिंह, मनोज कुमार आदि लोग थे।

error: Content is protected !!