सादाबाद। शासन के दिशा निर्देशों के क्रम में 21 मई से 15 जून तक परिषदीय विद्यालयों के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मीरपुर और प्राथमिक विद्यालय मीरपुर में समर कैंप का आयोजन बुधवार को किया गया। इस समर कैंप में काफी संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया। समर कैंप के दौरान विभिन्न खेल, योग व व्यायाम गतिविधियां आयोजित की गईं। बच्चों को गणित किट विज्ञान किट का भी अभ्यास कराया गया। समर कैंप में शिक्षामित्र कुसुम लता ने बच्चों को योग, व्यायाम कराया। मौके पर प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार, मोनू बंसल, अमरीश अग्रवाल ने बताया कि शासन से मिले दिशा निर्देशों के अनुरूप ही समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।