खुशियों की किलकारियों से गूंजा सादाबाद का एमडी हॉस्पीटल, पहली बार हुआ दो बेटियों का जन्म

सादाबाद। हाथरस रोड स्थित गांव बढ़ार सादाबाद स्थित एमडी हॉस्पीटल बुधवार को खुशी की किलकारियों से गूंज उठा। हॉस्पीटल में पहली बार अनुभवी चिकित्सकों व कर्मियों ने दो प्रसव पीड़ित महिला मरीज खुशबू और हिना को सामान्य रूप से प्रसव कराया। इन महिलाओं द्वारा दो बेटियों को जन्म दिया गया। इससे परिजनों मेें खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने कहा कि उन्हें सिजेरियन से बच्चे होने की उम्मीद थी, लेकिन यहां के अच्छे डॉक्टर्स ने सामान्य रूप से ही बच्चों का जन्म कराया है। इससे उनका खर्चा भी काफी कम हुआ है। हॉस्पीटल के चेयरमैन धर्मेंद्र गौतम ने बताया कि उनके हॉस्पीटल में सभी रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही अल्ट्रासाउंड व एक्सरे की सुविधा भी मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी। समय समय पर निशुल्क कैंप भी आयोजित किए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!