सादाबाद। सादाबाद इण्टर कॉलेज सादाबाद में बुधवार को समर कैम्प का आयोजन हुआ। समर कैंप में छात्र छात्राओं को योग व्यायाम का अभ्यास कराया गया। छात्र-छात्राओं को देश भक्ति गानो पर डांस स्टेप सिखाये गए। छात्र-छात्राओं द्वारा समर कैम्प के मुख्य विषय चित्रकला के अंतर्गत जल संरक्षण, वन संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण पर चित्र बनाकर प्रदर्शित किये गए। सभी विषय पर मुनीश कुमार शर्मा ने विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को समर कैम्प में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर धर्मवीर सिंह, सुभाष चंद्र शर्मा, संजीव कुलश्रेष्ठ, संजय बाबू, प्रशांत कुमार, गुलवीर सिंह, राहुल कुमार, रिंकू कुमार, राधेगोविंद आदि उपस्थिति रहे।