यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की कार्यकर्ताओं को हिदायत अनुशासनहीनता बर्दाश्त नही

हाथरस। जिला एवं शहर कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश महामंत्री प्रभारी योगेश दीक्षित ने ली जिला और शहर के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उनको ब्लॉक वार्ड एवं विधानसभाओं की जिम्मेदारी दी गई उपाध्यक्ष  को यूपी कांग्रेस के निर्देशानुसार दायित्व दिए गए उसके उपरांत यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव राष्ट्रीय सचिव हेमंत ओगले मोहित चौधरी प्रदेश महासचिव गौरांग देव चौहान सागर शर्मा मथुरा प्रसाद चौधरी  मुस्तीकम आदि का जिला कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर भव्य स्वागत और सम्मान किया गया जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम ने पगड़ी पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर दुपट्टा उड़ा कर सभी राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कहा कि अब अनुशासनहीनता करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा जो लोग पार्टी के लिए समर्पित रहकर कार्य करेंगे उन्हीं को भविष्य में जिला एवं शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाएगी और प्रत्येक कार्यकर्ता के सुख दुख में पूरी कांग्रेस पार्टी का संगठन खड़ा है उनकी हर संघर्ष में और जनहित के हर मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी हर समय पर होकर वर्तमान सरकार का विरोध करेगी राष्ट्रीय सचिव हेमंत ओगले ने कहा जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य जितना संघर्ष करते हैं उसी संघर्ष के साथ यदि प्रत्येक पदाधिकारी ऐसा संघर्ष करें तो हाथरस जिले में कांग्रेस पार्टी बहुत मजबूत होकर उभरेगी हाथरस जिले कि कांग्रेस बहुत मजबूत है और हमें उम्मीद है आने वाले समय में हम हर टास्क पर खरे उतरेंगे कार्यक्रम का संचालन सत्यप्रकाश राजा रंगीला ने किया कार्यक्रम में महिला जिला अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता पीसीसी मेंबर बीना गुप्ता अनुज संत सेवादल जिला चीफ जय शंकर पाराशर शहर चीफ आरके राजू श्यामवीर चौधरी अंकित चौधरी हेमंत गुप्ता निखिल भर्ती पाठक अंकुश चौहान विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जितेंद्र गौतम एडवोकेट सत्य प्रकाश शर्मा जैनुद्दीन जैन एडवोकेट रोशन लाल वर्मा राधेश्याम अग्निहोत्री गोविंद शरण चतुर्वेदी नीरू शर्मा काजल चौधरी संजय कप्तान रीना कप्तान ओम चौधरी विकास चौधरी मोहम्मद ताहिर नूरी नीरज शर्मा कपिल नरूला संतोष उपाध्याय अनुज शर्मा हरिशंकर शर्मा नरेंद्र वर्मा संतोष कुमार वशिष्ठ विजय कुमार बाल्मिक पवन कुमार शर्मा अनिल कुमार रंगीला हरिकिशन दीक्षित कस्तूरी देवी कुर्बान अली शहजादा मुबीन खान संदीप कश्यप प्रदीप तेंगुरिया कन्हैयालाल बुलंद रंजना शर्मा प्रदीप गुप्ता सचिन चौधरी हेमंत चौहान अभिनव चौहान जगत रावत जितेंद्र गुप्ता मुकेश कुमार विनोद कुमार शर्मा सचिव गुरु देवेंद्र शर्मा पूपू भरे ध्रुव राणा विकास  आकाश मानवेंद्र चौहान धनंजय आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!