हाथरस। शकल आस्था के प्रतिमान रघुनंदन प्रभु श्री राम की जन्म स्थली धर्म नगरी श्री अयोध्या जी की पावन भूमि पर श्री राम लला के भव्य और दिव्य मंदिर की भूमि पूजन के उत्सव को हाथरस नगर में राष्ट्र स्वयं सेवक संघ कुटुंब प्रबोधन के जिला सह संयोजक गोपाल कृष्ण शर्मा के नेतृत्व एवं श्री राधा माधव सेवा समिति के सौजन्य से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर नगर के प्रमुख चौराहे घंटाघर कमला बाजार , मेंड़ू गेट नया गंज चावड़ गेट हनुमान चौक पर मंगल वाद्य यंत्र शहनाई का वादन किया गया शहनाई वादन का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय प्रमुख श्री हरि शंकर जी द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया इस अवसर पर हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी राघव सेवा समिति के प्रबंधक राहुल कौशिक बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख प्रवीण खंडेलवाल मयंक चतुर्वेदी विहिपजिला सह मंत्री नरेंद्र सिंह, विहिप नगर उपाध्यक्ष मदन गोपाल वार्ष्णेय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्र्रदेश कार्यकरणी सदस्य जय शर्मा राजीव शर्मा राजा भैया तरुण शर्मा ,तनु आदि विशेष रूप से उपस्थित थे सभी कार्यकर्ताओं ने नगर वासियों का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन एवं शुभकामनाएं दी इस अवसर पर आगरा रोड पर आशीष उपाध्याय जी के नेतृत्व में एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कुटुंब प्रबोधन के जिला सह संयोजक गोपाल के शर्मा की विषेश उपस्थित मे भूमि पूजन के समय पर घंटा घड़ियाल शंख की ध्वनि कर व जय श्री राम के जयघोष के साथ वातावरण को राम में किया हनुमान जी का भोग लगाकर लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर गोपाल कृष्णा ने अपने उद्बोधन में सभी को राम मंदिर की निर्माण के प्रारंभ होने की बधाई दी और कहा कि कई शताब्दियों की प्रतीक्षा पूर्ण हो रही है व्रत फलित हो रहे हैं संकल्प सिद्ध हो रहा है मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के कार्य में प्रत्येक सनातनी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए चाहे वह किसी भी रूप में हो, किंतु इस अवसर पर ऋषि कुमार शर्मा नरेंद्र शर्मा सुधीर शर्मा बॉबी बासनी राजकुमार व श्री रमाकांत आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे|