दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, कब्जे चोरी के आभूषण पीली व सफेद धातु बरामद व नगदी बरामद
हाथरस। 19 मई को वादी देवेन्द्र मोहन गुप्ता स्व मदन मोहन गुप्ता निवासी प्रकाश नगर थाना सादाबाद द्वारा थाना सादाबाद पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि अज्ञात चोर द्वारा उनके मकान का ताला तोडकर घर में रखे रुपए व आभूषण चोरी कर लिये गये है । तथा 22 मई को वादी महेश चन्द्र गौतम पुत्र रामखिलाडी निवासी विनोवा नगर नई बस्ती थाना सादाबाद द्वारा थाना सादाबाद पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि अज्ञात चोर द्वारा उनके कमरो का ताला तोडकर पीली-सफेद धातु के आभूषण चोरी हो गये है । उक्त दोनो घटनाओ के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।उक्त घटनाओं के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा अपर पुलिस अशोक कुमार के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सादाबाद के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी थाना सादाबाद व एसओजी टीम सहित पांच टीमो का गठन कर घटनाओ का सफल अनावरण कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी व चोरी हुये माल की शतप्रतिशत बरामदगी के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया था । गठित टीमो द्वारा आसपास लगे करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया । जिसके क्रम मे गठित टीमो के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त, ग्राउन्ड इंटेलीजेन्स, टेक्निकल साक्ष्य व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के संकलन से 26 मई को एसओजी टीम व थाना सादाबाद पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में सराहनीय कार्य करते हुये थाना सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत घरो से हुई चोरी की घटनाऐ कारित करने वाले दो चोरो को धनौली तिराहे के पास से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । जिनके नाम समीर पुत्र नईम निवासी रायपुर चौकी के पास मुर्गा मण्डी के सामने थाना रोरावर जनपद अलीगढ, रिहान पुत्र इरफान निवासी पिलर नं0 102 मौहल्ला सलारपुर थाना फेस 2 जनपद गौतमबुद्द नगर है। जिनके कब्जे से चोरी किये हुए पीले-सफेद धातु के आभूषण (कीमत करी 34 लाख रुपये) बरामद हुए है । अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि वह दोनो मजदूरी करते है । उनको अपने शौक पूरे करने के लिये काफी पैसो की जरूरत थी । अभियुक्त रिहान करीब दो माह से जनपद अलीगढ में रह रहा था तथा अभियुक्त गण आसपास के जनपदो में घूम घूम कर ताला बन्द घरो को चिन्हित करते थे । जिसके उपरान्त दोनो मिलकर ताला बन्द घरो की रैकी किया करते थे । रैकी के उपरान्त मौका देखकर ताला बन्द घरो के अन्दर घुसकर चोरी करते थे । चोरी करने के उपरान्त चोरी किये गये सामान को आपस में बांट लेते थे । अभियुक्तगणो ने पूछताछ पर बताया कि 19 मई व 21 मई को सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत प्रकाश नगर व विनोवा नगर में घर पर ताला लगा होने के कारण मौका पाकर उन्होने ताला तोडकर घर से आभूषण चोरी किये थे, जो आभूषण बरामद हुये है वही के है । दिनांक 25 मई को पुनः अभियुक्तगण कही चोरी करने जा रहे थे । गिरफ्तार अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी करते हुए अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीमो द्वारा घटना के सफल अनावरण करते हुए पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹25000 रुपये के नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया जायेगा।गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम के नाम थाना प्रभारी योगेश कुमार थाना सादाबाद मय टीम, धीरज गौतम, एसओजी प्रभारी मय एसओजी टीम जनपद हाथरस है।