जनसहभागिता बढ़ाकर ही पर्यावरण एवं जल स्रोतों का संरक्षण संभव :सीडीओ

जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक
हाथरस। जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए
मुख्य विकास अधिकारी सुरेश चंद्र केसरवानी ने कहा कि जनसहभागिता बढ़ाकर ही पर्यावरण एवं जल स्रोतों का संरक्षण संभव है।
बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी ने अवगत कराया कि वर्षाकाल-2025 हेतु जनपद हाथरस का वृक्षारोपण लक्ष्य 21.44 लाख निर्धारित किया गया है‚ जिसमे वन विभाग द्वारा 5.00 लाख एवं अन्य विभागों द्वारा 16.44 पौधों का रोपण किया जायेगा। शासन स्तर से निर्धारित लक्ष्यों का आंवटन जिलाधिकारी हाथरस के स्तर से जारी करते हुए विभागवार नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। स्थल चयन एवं गड्ढा खुदान कार्य की विभागवार समीक्षा कर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि इस वर्ष हरि शंकरी (पीपल, पकड़, व बरगद )वृक्षारोपण के साथ साथ अधिक से अधिक पर्यावरणीय, फलदार पौधों का रोपण किया जाए। स्थानीय प्रजातियों को महत्व दिया जाये। वृक्षारोपण को सफल बनाने हेतु दिनांक 15 जून से पूर्व गड्ढों का खुदान कार्य पूर्ण
कराने के निर्देश दिए।
वर्ष 2024 में वृक्षारोपण की जीवितता (प्रपत्र 37 में 100% रिपोर्ट ) की सूचना पर विस्तार पूर्वक चर्चा एवं
पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान हेतु विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित करने तथा गंगा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान परियोजना निदेशक, क्षेत्रा अधिकारी पुलिस, उपनिदेशक कृषि उपयुक्त उद्योग, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!