पिछडे़ वर्ग के शिक्षित बेरोजगार लोगों को मिलेगा कम्प्यूटर प्रशिक्षण

हाथरस। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उ0प्र0 द्वारा पिछडे़ वर्ग के शिक्षित (इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण) बेरोजगार युवक/युवतियों हेतु संचालित ’’ओ’’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम की संशोधित समय-सारिणी निर्गत की गयी है।
जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2024-26 में उक्त योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ’निलिट’ (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौधोगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से अन्य पिछडे़ वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को ’ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने हेुतु इच्छुक प्रशिक्षणदायी संस्थाओं के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 21 मई, 2025 से प्रचलित है, जिसकी अन्तिम तिथि 27 मई, 2025 से बढ़ाकर दिनांक 02 जून, 2025 तक कर दी गई है। इसी प्रकार प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन दिनांक 14 जून, 2025 से दिनांक 14 जुलाई, 2025 तक किये जाने है। कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना पोर्टल वइबबवउचनजमतजतंदपदह.नचेकब.हवअ.पद पर जाकर सम्बन्धित संस्थाओं तथा अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के उपरान्त सम्बन्धित संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन भरे गये आवेदन की हस्ताक्षरित हार्डकापी वांछित अभिलेखों सहित अन्तिम रूप से दिनांक 02 जून, 2025 की सांय 05ः00 बजे तक तथा अभ्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन भरे गये आवेदन की हार्डकॉपी वांछित संलग्नकों सहित अन्तिम रूप से दिनांक 14 जुलाई, 2025 की संाय 5ः00 बजे तक कार्यालय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कमरा नम्बर 208, विकास भवन, मथुरा रोड, जनपद हाथरस में जमा किया जाना अनिवार्य होगा। संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन में भरी गयी सूचना एवं उपलब्ध कराये गये अभिलेखों का परीक्षण तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं आदि का भौतिक सत्यापन कराते हुए, निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु संस्थाओं के चयन की कार्यवाही तथा अभ्यर्थियों का चयन जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जायेगा।

error: Content is protected !!