अटेवा ने की डीआईओएस से प्रतिकर अवकाश की मांग

हाथरस। जिला विद्यालय निरीक्षक हाथरस से अटेवा प्रतिनिधिमंडल द्वारा 14 मई से 17 जून तक एम जी पॉलीटेक्निक में कक्ष निरीक्षक के रूप में 40 शिक्षकों की तथा माध्यमिक विद्यालयों में चल रहे समर कैंप में ड्यूटी लगाई गई है रवि कान्त वर्मा जिला महामंत्री अटेवा ने बताया कि इस समय ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहें है ये अवकाश पूर्व निर्धारित होते है, इस अवधि में शिक्षक अपने अवकाश का प्रयोग अपने निजी एवम पारिवारिक कार्यों के लिए रखते हैं । कई शिक्षक अन्य जनपदों से है जो इस अवकाश का उपयोग अपने परिवार के लिए करते हैं। अटेवा प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रतिकर अवकाश की मांग की गई।जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा हमारी समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना और इस के निदान के लिए आश्वस्त किया। जिला महामंत्री रवि कान्त वर्मा ने कहा कि अवकाश की अवधि में शिक्षक अगर कार्य कर रहे है तो उनको पूर्व की भांति प्रतिकर अवकाश मिलना चाहिए ।ये शिक्षक का अधिकार है।अटेवा प्रतिनिधिमंडल में जिला संरक्षक रौदास जी,जिला अध्यक्ष प्रेमचंद चंद चंदेल जी, जिला महिला संयोजिका श्रीमती अनीता भारती ,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती माधुरी गौतम ,आदर्श चतुर्वेदी, योगेंद्र कुमार, योगेश कुमार बागड़ी, लाला राम गुप्ता आदि साथी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!