सादाबाद में नुमाइश सांस्कृतिक मेले का हुआ शुभारंभ, इलेक्ट्रानिक झूले, सर्कस बने आकर्षण का केंद्र

सादाबाद। स्थानीय आगरा रोड स्थित मैदान पर नुमाइश मेला सांस्कृतिक प्रदर्शनी का शुभारंभ शनिवार को हो गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी शीतगृह संचालक गौरीशंकर गौतम, जिपं सदस्य सुआ पहलवान ने फीता काटकर किया। अतिथियों का मेला संचालक सुशील दीक्षित बंटी भैया ने पटका पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। नुमाइश मेले को अनेक प्रकार के इलेक्ट्रानिक झूले, मौत का कुआ, काला जादू, सर्कस आदि के साथ अनेकों खेल खिलौने की दुकानों व चाट पकौड़ी की दुकानों से सुसज्जित किया गया है। मेले में पहले ही दिन से लोगों का उमड़ना शुरू हो गया है। लोग परिवार सहित मेले में जाकर मनोरंजन कर रहे हैं। मौके पर भाजपा नेता अनिल पाराशर, बबलू गौतम, अंकुश गौड, अमित वर्मा, कमल उपाध्याय, रिंकू बाबा, गौरव वार्ष्णेय, मुकेश शर्मा, नीटू चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!