हाथरस। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में ए. एल. मिश्र आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4, हाथरस मय आबकारी टीम द्वारा जनपद के थाना सासनी अन्तर्गत सासनी, रुहेरी और ममौता खुर्द की देशी, कम्पोजिट एव सी.एल 5CC मदिरा दुकानों में पर्याप्त स्टाक, POS मशीन से मदिरा की स्कैनिंग, निर्धारित मूल्य पर मदिरा की बिक्री इत्यादि की चेकिंग की गयी। अनुज्ञापियों एवं बिक्रेताओ को नियमानुसार दुकानों के संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया। संदिग्ध ग्राम सठिया में दबिश एवं छापेमारी की गई। क्षेत्र में स्थित ढाबों सघन तलाशी ली गई। ढाबा संचालकों एवं मालिक को किसी भी प्रकार की मदिरापान न कराने हेतु सख्त निर्देश दिए गए। अन्य जनपदों से आने वाले वाहनों की जनपद की सीमा पर चेकिंग की गई।।