हाथरस। 23 मई को पंचायत घर हाथरस जंक्शन से शौर्य यात्रा का मंडल अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शुभारंभ हुआ ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रज क्षेत्र मंत्री/मंडल प्रभारी श्रीमती डौली माहौर उपस्थिति रही तिरंगा यात्रा पंचायत घर से शुरू होकर पेट्रोल पंप पर जाकर समाप्त हुई जिसमें मातृ शक्ति,भाजपा नेता, व्यापारी , और स्थानीय लोगों ने सहभागिता की यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय जवान के नारे लगाए गये,यात्रा के समापन पर पहलगाम हमले का बदला लेने वाले जवानों की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सेंगर, मंडल महामंत्री महेश चंद्र वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रमोद मदनावत,वासुदेव माहौर, धर्म वीर माहौर श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती गिरजेश सिंह, दयावती चटावले, पुष्पा सिंह,दिनेश कुमार सैंगर,विपिन अग्निहोत्री ,सोमेंद्र कुमार प्रधान, रामगोपाल प्रधान, मनोज कुमार प्रधान, मुंशी राम चटावले,विजय सिंह प्रधान, गजेन्द्र सैंगर,अनिल राजपूत, गोपाल जी,नानक चंद माहौर,कुमोद कुमार ,ख्यालीराम बघेल,केहरी सिंह, डॉक्टर राजपाल सिंह,दिलीप सैंगर ,सुभाष चंद्र बोस, अमर सिंह चौधरी, भानु प्रताप सैंगर,सचिन कुमार, अनिल कुमार सिंह, चमनेश सैंगर आईटी,अनिल कुमार सैंगर,संजय कुमार प्रजापति ,सौरभ, चितरंजन पाराशर, अमरपाल सिंह आदि उपस्थित थे।