पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में निकली भारत शौर्य तिरंगा यात्रा

हाथरस। आतंक के विरुद्ध नए भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति के प्रतीक आपरेशन सिन्दूर की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में नगर पालिका परिषद द्वारा पालिकाध्यक्ष स्वता चौधरी के नेतृत्व में आयोजित ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ का शुभारंभ किया । इस अवसर पर वसुंधरा एंक्लेव स्थित कैम्प कार्यालय से शुरू होकर माँ बौहरे देवी वाली मंदिर पर संपन्न तिरंगा यात्रा में सभासद गणों, कार्यकर्ताओं, नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी गणों एवं भारी संख्या में उपस्थित राष्ट्र प्रेमी नगरवासियों के साथ भाग लेकर भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन, वंदन किया तथा दृढ़ नेतृत्व हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया । तिरंगा यात्रा की अध्यक्षता यशपाल भाटिया जी ने की ।
माताओं-बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने का दुस्साहस करने वाले आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प ही श्ऑपरेशन सिंदूरश् का मूल उद्देश्य था। यह ऑपरेशन नए भारत की अदम्य शक्ति, अटूट संकल्प और मातृशक्ति की रक्षा के प्रति समस्त भारतवासियों के सामूहिक संकल्प का प्रतीक है।
यह तिरंगा यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत की सैन्य नीति और सीमाओं की सुरक्षा के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। भारतीय सशस्त्र बलों के रणबांकुरों के अतुलनीय पराक्रम, अद्वितीय शौर्य व निस्वार्थ सेवाभाव पर समूचा देश गौरवान्वित है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर , सभासद दल के नेता अतुल चौधरी, सभासद सुन्दरम शर्मा, सभासद अशोक गोला, सभासद रामजी लाल वर्मा, सभासद दिनेश सिंह (नन्ने), सभासद अभिषेक राज, सभासद राकेश कुमार, सभासद धर्मेन्द्र पिप्पल, सभासद धर्मेन्द्र उपाध्याय, सभासद सूरज माहौर, सभासद काव्य वार्ष्णेय, सभासद रचना गोयल, सभासद क्षमा शर्मा, सभासद प्रतिनिधि चन्दन कुमार, सभासद प्रतिनिधि सुनील कुशवाह, सभासद प्रतिनिधि धीरज जैन, सभासद प्रतिनिधि आशीष गोयल, सभासद प्रतिनिधि राजू शर्मा, सभासद प्रतिनिधि पवन दिवाकर, पूनम शर्मा, नवनीत गौतम, रजत चौधरी, राहुल शर्मा (पतंजलि), मिलन अग्निहोत्री, श्याम अग्निहोत्री, अन्नी पंडित, देवेश गौतम, ठाकुर नरेश प्रधान, राकेश अनाड़ी भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!