हाथरस। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद हाथरस की तत्वाधान में भारत स्काउट गाइड प्रधानाचार्य कार्यशाला का आयोजन पी बी ए एस इंटर कॉलेज हाथरस में किया। जिसकी अध्यक्षता जिला मुख्यायुक्त/ जिला विद्यालय निरीक्षक ने की। इस कार्यशाला में जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि कविता पांडे सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ रही ।जिला संगठन आयुक्त स्काउट धीरेंद्र प्रताप सिंह ने जिले में स्काउट गाइड से संबंधित कार्यक्रम का विस्तृत लेखा विवरण प्रस्तुत किया साथ ही के एल जैन इंटर कॉलेज सासनी के पांच स्काउट्स प्रखर जैन, विमल कुमार,विशाल कुमार,दिव्यांश वार्ष्णेय,गोविंद प्रसाद को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष /प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य प्राचार्य श्री राधेश्याम वार्ष्णेय ॔ हिमाॅशु ॓ जी, विद्यालय के प्रबंधक महोदय ने हर्ष व्यक्त किया और विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ दीपक जैन एवं समस्त स्टाफ को बधाई दी। विद्यालय के स्काउट प्रभारी श्री संजय कुमार जैन द्वितीय, सहायक प्रभारी डॉक्टर पंकज कुमार जैन ,स्काउट मास्टर दीपक कुमार शर्मा ,राहुल दुबे ने इस उपलब्धि पर स्काउट्स की मेहनत रंग लेकर आई है इस पर स्काउट्स की भूरि -भूरि प्रशंसा की साथ ही उनके सेवा भाव,समर्पण को देखकर स्काउट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की।