भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा शौर्य यात्रा, भारत माता के लगाए जयकारे

सादाबाद। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान में भाजपाइयों ने गुरूवार को नगर में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली। यात्रा में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी हाथों में तिरंगा झंडा लिए हुए थे। यह यात्रा रोडवेज बस स्टैंड से प्रारंभ हुई और जवाहर बाजार और निरंजन बाजार होते हुए हनुमान मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए गए। यात्रा के दौरान ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। यात्रा में मंडल अध्यक्ष अंकुश गौड़, जिला उपाध्यक्ष सुनील गौतम, महेंद्र सिंह आचार्य, राधारमण अग्रवाल, अनिल पाराशर, चरन सिंह सागर, डॉ. तरूण शर्मा, ओमवीर सिंह, राधेश्याम पागल, अमित वर्मा, पवन चौधरी, रंजीत सिकरवार, राजकुमार प्रधान, राजीव पाराशर, कमल उपाध्याय, अनिल पचौरी, पुष्पेंद्र कुमार गोला, अरुण शर्मा, मुकेश शर्मा, राकेश वर्मा, पवन अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल एडवोकेट, हाफिज शब्बीर अहमद, तपन जौहर, राहुल मित्तल, तनवीर अहमद, मुकीम कुरैशी, विजय बघेल, गिरीश शर्मा, शाहरुख अंसारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!