सादाबाद। गांव समस्तपुर करैया में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ अलीगढ़ सांसद के छोटे बेटे रजत गौतम ने फीता काटकर किया। उन्होने कहा कि क्रिकेट में जीत हार तो लगी रहती है, हम सबको खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। टूर्नामेट के मैच दो पालियों में सुबह सात से 10 बजे व शाम पांच से आठ बजे तक खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट शौर्य गौतम व इंजी. हरिओम गौतम की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है। लक्ष्य गौतम आदि का सहयोग भी सराहनीय रहा।