हाथरस। महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा ग्रीष्मावकाश में प्रदेश के समस्त राजकीय,अशासकीय , सहायता प्राप्त एवं स्ववित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंप आयोजन कराने के निर्देशों के क्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश ने मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर समर कैंप का शुभारंभ बहुत ही हर्षोल्लास से किया।। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ममता उपाध्याय कौशिक ने शासन द्वारा प्रस्तावित समर कैंप के उद्देश्यों और क्रियान्वयन के संबंध में अभिभावक गण और छात्राओं को अवगत कराते हुए बताया कि विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश के दौरान 21 मई से 10 जून तक विद्यालयों में नई खोज, खेल-खेल में सीखने हेतु समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थी नियमित पढ़ाई से भिन्न रोचक गतिविधियों का आनंद लेंगे। साथ ही समर कैंप के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच विकसित करना, विद्यार्थियों में टीमवर्क, आत्मविश्वास एवं जीवन कौशल का विकास करना, सामाजिक सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित करना तथा ग्रीष्म अवकाश में खेलकूद, कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का समग्र विकास करना है।। कैम्प में शिक्षिका सीमा दिवाकर ने योगाभ्यास कराते हुए कैम्प की विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया। जिसमें ‘मैं हूं देशज’, ‘मैं हूं लेखक’ रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर एवं रस्सी कूद जैसी गतिविधियों का कुशल आयोजन किया गया।मंच संचालन कुमुद शर्मा द्वारा किया गया।।
समर कैम्प में एसएमडीसी के सदस्यों, छात्राओं और उनके अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और छात्र छात्राओं ने नृत्य किया। खूब धूमधाम से समर कैम्प का आग़ाज़ किया गया।कार्यक्रम में नीलम दिनकर, नीतू,कुमुद शर्मा, साधना सिंह,दीपिका, सीमा दिवाकर, मधु रानी शर्मा का विशेष सहयोग रहा।