हाथरस। देश की पहली आंतरिक सुरक्षा कर्त्तव्य पर शहीद होने वाली महिला अधिकारी किरण शेखावत की शहादत को हम सब नमन करते है गोपाल वेलफेयर सोसायटी के (संस्थापक / अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा युवा प्रमुख समाज सेवी ) ने बताया कि शहीद किरण शेखावत ने मात्र 27 वर्ष आयु मे उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी उनकी शहादत की हम श्रद्धांजलि देते है और उनकी आत्मा को शान्ति के लिए प्रार्थना करते है किरण शेखावत जैसी वीरांगनाओं की शहादत हमें देश सेवा के लिए प्रेरित करती है।