एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के पूर्व जिलाध्यक्ष को भूमाफियों ने धमकाया

प्रेस वार्ता कर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताई व्यथा ,एफआईआर दर्ज करने की मांग
हाथरस। हाथरस मे भूमाफिया ताडंव कर रहे हैं लोगों की जान पर बन आई हैं योगी सरकार मे भूमाफियाओं पर हाथरस मे नहीं लग रही हैं लगाम
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स कार्यालय पर प्रेसवार्ता मे राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय, जिलाध्यक्ष उपवेश कौशिक, पूर्व जिलाध्यक्ष सौरभ सिंघल उपस्थित रहे
पूर्व जिलाध्यक्ष पीडित सौरभ सिंघल पुत्र श्री अनिल कुमार सिंघल निवासी गली नंबर 8 के सामने,गिर्राज कॉलोनी,हाथरस ने बताया कि प्रार्थी दिनांक 28 अप्रैल 2025 को रिश्ते के भतीजे प्रखर गर्ग पुत्र श्री सुनीत गर्ग के संगीत समारोह में अटलांटिस ग्रीन,श्री कैला फॉर्म के बराबर, इंडस्ट्रियल एरिया,हाथरस में सपरिवार सम्मिलित हुआ था उसी रात्रि अटलांटिस ग्रीन के ऊपरी हाल में कॉकटेल पार्टी चल रही थी मैं अपने परिवार के साथ नीचे ही था उसी दिन रात्रि लगभग 11:50 बजे मेरा दोस्त जीतेश गोयल व सुनील अग्रवाल आए और बोले चलो ऊपर चलते हैं हम तीनों लोग ऊपरी हाल में गए एक टेबल पर लगी कुर्सियों पर संजय गर्ग, सुरेश अग्रवाल,दीपक अग्रवाल, नागेंद्र पाठक, अजीत शर्मा व अन्य और एक-दो लोग पहले से ही बैठे हुए थे जब हम तीनों लोग ऊपर हाल में पहुंचे रिश्ते के चाचा संजय गर्ग ने मुझे आवाज देकर अपने पास बुलाया और बोले यहीं पर बैठ लो तब मै प्रार्थी,जीतेश गोयल,सुनील अग्रवाल भी इसी टेबल की खाली पडीं कुर्सियों पर बैठ गए बैठने के कुछ देर बाद ही मेरे सीधे हाथ की बराबर वाली कुर्सी पर बैठे नागेंद्र पाठक पुत्र स्वर्गीय श्री राम कुमार पाठक निवासी मालिन गली हाथरस ने टेबल पर रखी दारू की कांच की बोतल तोडकर मेरी तरफ इशारा करते हुए जान से मारने की नीयत से धमकी देते हुए बोला तेरे पेट में बोतल घुसा के पेट फाड दूगां-फाड दूंगा कहता रहा और गाली गलौज करते हुए बोला कि तू मेरे बराबर बैठेगा तेरी क्या औकात तुझे तो मैं बहुत दिनों से देख रहा था आज यह बोतल तेरे आर पार कर तेरा किस्सा ही खत्म कर दूंगा तूने मेरे मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए तू रोडा बना फिर रहा है आज तुझे नहीं छोडूंगा तूने मेरा बहुत नुकसान कर दिया है इस अचानक घटी घटना से मै स्तब्ध रह गया और बहुत भयभीत हो गया कांच की बोतल फोडने मे स्वयं नागेंद्र पाठक के हाथ मे कांच लग गया जिससे उसके खून निकलने लगा था इसके तुरंत बाद संजय गर्ग, दीपक अग्रवाल मुझे बचाकर दूसरी ओर ले गए नागेंद्र पाठक फिर भी शांत नहीं हुआ और वह कहता रहा कि 6 महीने में तुझे गोली से मरवा दूंगा और जान से मारने की धमकी और गंदी-गंदी गालियां देता रहा और कह रहा था कि कोई मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है मेरी पुलिस में थाने से लेकर बड़े-बड़े अधिकारियों तक उठा- बैठक है और प्रदेश के मंत्रियों से मेरी अच्छी खासी जान पहचान है मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा और अब तुझ पर बचा जाए तो बच लेना
प्रार्थी को बड़ी मुश्किल से जीतेश गोयल,संजय गर्ग व दीपक अग्रवाल नीचे लेकर आए मैं सदमे की स्थिति में आ गया क्योंकि एक तरह से मैने अपनी मौत को सामने देखा था इन लोगों ने मेरे ड्राइवर से गाडी मंगाकर उसमें बैठाया क्योंकि मै सदमे की हालत में आ गया था और मुझे पत्नी के साथ घर भेज दिया
क्योंकि नागेंद्र पाठक शहर में भूमाफिया गिरी करता है इससे पहले भी नागेंद्र पाठक के खिलाफ मकान खाली कराने-धमकाने की शिकायत व एफआईआर सदर कोतवाली में दर्ज होती रही हैं और नागेंद्र पाठक व इसका भूमाफिया गैंग अपने प्रभाव से शिकायतों को खत्म कराता रहा है इसलिए इसकी ऊंची पहुंच के कारण नागेंद्र पाठक व इसके गैंग के खिलाफ कोई भी शिकायत अथवा गवाही देने की हिम्मत नहीं करता है इसी प्रकार चावड़ गेट स्थित एक मकान जिसका बैनामा मेरे पिता श्री अनिल कुमार सिंघल के नाम दिनांक 13/07/1962 का है मकान में किराएदार आकाश शर्मा उर्फ कुलदीप उर्फ रमन कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री बसंत लाल शर्मा से किराया व बेदखली मूलवाद संख्या 59/84 मा. न्यायालय प्रथम अपर सिविल जज(क.प्र.) हाथरस के समक्ष विचाराधीन होते हुए भी दिनांक 9 अप्रैल 2021 को बैनामा अपने नाम करा लिया जबकि नागेंद्र पाठक को केस की संपूर्ण जानकारी थी इसके बाद फर्जी बैनामे की जानकारी होने पर मेरे पिता श्री अनिल कुमार सिंघल द्वारा दिनांक 24 जनवरी 2022 को एक एफआईआर सदर कोतवाली हाथरस में संख्या 0029 /2022 दर्ज कराई थी
क्योंकि नागेंद्र पाठक और इसके गैंग को यह भरोसा है कि नागेंद्र पाठक की पहुंच बहुत ऊपर तक है इसलिए मेरा कोई कुछ भी नहीं कर सकता है इसी घमंड में यह ऐसे कार्य करता है उक्त मूलवाद में मा. न्यायालय ने अपना निर्णय मेरे पिता के पक्ष में दिनांक 20 दिसंबर 2024 को दिया तब से ही नागेंद्र पाठक और इसका भूमाफिया गैंग और अधिक रंजिश मानने लगा है
प्रार्थी बहुत भयभीत रहता है क्योंकि अब बात प्रार्थी की जान पर बन आई है जो रात्रि में हुआ उससे प्रार्थी को लग रहा है कि प्रार्थी के साथ कभी भी कोई भी गंभीर घटना घटित हो सकती है इसलिए प्रार्थी बड़ी हिम्मत करके कार्रवाई के लिए आगे आया है अगर भविष्य में मेरे व मेरे परिवार के साथ कोई भी घटना घटित होती है तब ऐसी स्थिति में सिर्फ और सिर्फ नागेंद्र पाठक व इसका भूमाफिया गैंग जिम्मेदार होगा
पीडित सौरभ सिंघल ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि मेरी एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ मेरी व मेरे परिवार की जान माल की रक्षा करने की जाए
राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय शहर में भू माफियाओं का तांडव चल रहा है यह पूराने वर्षो से रह रहे किराएदारों को अपने गुंडागर्दी के बल पर बाहर निकालने का ठेका लेते हैं और विवादित जमीनों को मामूली से रेट पर खरीद कर भी कब्जा करने का कार्य कर रहे हैं मौजूदा मोदी योगी सरकार में पूरे उत्तर प्रदेश में भूमाफियाओं की कमर टूटी हुई है लेकिन हाथरस के अंदर यह भूमाफिया खूब पनप रहे हैं पुलिस प्रशासन से अनुरोध है ऐसे भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें जिससे कि योगी सरकार की पॉलिसी के अनुसार भूमाफिया हाथरस से भी खत्म हो जाए।

error: Content is protected !!