एक सासनी और एक समामई गाँव में निकला कोरोना पाॅजिटिव

हाथरस/ सासनी। कस्बा और गांव समामई में फिर कोरोना पॉजिटिव निकल है। जिसे लेकर प्रशासनिक और पुलिस ने क्षेत्र को हाॅटस्पाॅट कर बेरीकेटिंग करा दी। फिर से लोगों का घरो से निकलना और दुकानदारों को दुकान खोलना मुश्किल हो गया।
जानकारी के अनुसार कि सासनी में जब भी कोरोना पाॅजिटिव निकला वह मोहल्ला विष्णुपुरी के निकट ही निकला। जिसकी वजह से मोहल्ला विष्णुपुरी को कई बार हाॅटस्पाॅट कर बेरीकेटिंग करनी पडी। इस बार भी कोरोना की गाज मोहल्ला विष्णुपुरी पर ही गिरी। यहां एक 65 वर्षीय वृद्ध के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ऐंबुलेंस कोरोना पाॅजिटिव पाए गये वृद्ध को कोविड-19 मुरसान एल-1 में भर्ती कराने ले गई। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और मोहल्ले को सील कर हाॅटस्पाॅट घोषित करते हुए सभी दुकानों को बंद कराने के बाद बेरीकेटिंग कर दी। अब वृद्ध के ठीक होने के बाद ही हाॅटस्पाॅट से निजात मिलेगी। तब तक सभी दुकानों पर ताले लटके रहेंगे और लेागों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। मोहल्ला विष्णुपुरी में कस्बा इंचार्ज मनोज शर्मा ने बेरीकेटिंग कराई, तथा गांव समामई पहुंचकर कोरोना पाॅजिटिव आए व्यक्ति को कोविड-19 सेंटर भेजने के बाद गांव में भी हाॅटस्पाॅट घोषित कर कोरोना पाॅजिटिव पाए गये व्यक्ति के निकट क्षेत्र. को सीलकर हाॅटस्पाॅट कराया है।

error: Content is protected !!