भारत विकास परिषद ने हर्षउल्लास के साथ मनाया वैदिक हिंदू नववर्ष , बजी शहनाई

हाथरस। वैदिक हिंदू नववर्ष की पावन बेला पर भारत विकास परिषद हाथरस शाखा द्वारा दोपहर को मोती बाजार चौराहे पर शीतल पेयजल वितरण कर, शहनाई बजवा कर एवं पटाके चला कर जनपद एवं देशवाशियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम में शाखा के समस्त सदस्यों का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी (मनु गुरु), शाखा के वरिष्ठ सदस्य आरएम वशिष्ठ जी एवं कपिल जी जिला संगठन मंत्री विहिप द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के छविचित्र पर माल्यार्पण एवं दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया जिसमे शहरवासियों शीतल पेयजल लेकर आपस मे नववर्ष की शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाईयां वितरण की, हर्षोल्लास के साथ शहनाई वादन भी हुआ।
शाम को हाथरस में निकलने वाली भगवान परशुराम शोभायात्रा का भारत विकास परिषद् शाखा हाथरस द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर शाखा के अध्यक्ष जय शर्मा एवं सचिव तरुण शर्मा ने भगवान परशुराम जी के रथ पर विराजमान भगवान परशुराम जी के विग्रह की महाआरती की। शोभायात्रा में ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष संदीप शर्मा, डॉ अविन शर्मा,केके रावत सहित शोभायात्रा में आने वाले विप्र समाज का प्रदीप छाबड़ा जी के साथ चांदी का मुकुट पहनाकर, पीतवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।एवं शोभायात्रा में शामिल होने वाले आगंतुकों को फ्रूटी वितरण की गई।
इस मौके पर सत्र 2024-25 के अध्यक्ष तरुण अग्रवाल जी,सचिव विनीता दुबे जी, वर्षा वार्ष्णेय, ऋषि वार्ष्णेय जी,संगीता वार्ष्णेय जी एवं 2025-26 के मनोनीत अध्यक्ष जय शर्मा जी,सचिव तरुण शर्मा जी,प्रवीण खंडेलवाल जी,ज्योति सिंह जी सर्वश्री संजीव सेंगर, रिचा खंडेलवाल ड्रा राधेश्याम वार्ष्णेय, दिनेश शर्मा, गिरीश खंडेलवाल, अविनाश सिंह, ब्रजेश शुक्ला, ड्रा नीरज शर्मा, सी.ए. गुलशन, ललित अग्रवाल, नवीन शर्मा जी,दीपक भारद्वाज जी जी,आशीष रस्तोगी,प्रदीप छाबड़ा जी,गोपाल कृष्ण शर्मा जी,मयंक वार्ष्णेय जी,सुमित वार्ष्णेय SRK , तनु शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, बालप्रकाश वार्ष्णेय, हर्षित गौड़ उमाकांत पुंडीर शिवम वार्ष्णेय छोटू पुरोहित अनिल वर्मा सुरेश अग्रवाल जी,राहुल वार्ष्णेय, पन्ना लाल जी, माधव कृष्ण शर्मा, उद्धव कृष्ण शर्मा जी,राहुल शर्मा पतंजलि,अमित कौशिक,अमित कुशवाह एवं अन्य ने उक्त कार्यक्रम में सहभागिता की।

error: Content is protected !!