हाथरस। कांग्रेस के सिपाही चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा मधुगड़ी में लगे कैंप पर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी तो वही अपने मुस्लिम भाइयों के घर जाकर उनके गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी उनके परिवार के बच्चों साथ भी समय बिताया इस अवसर पर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर राहत कुरैशी,सेक्रेटरी कुर्बान अली शहजादा,हाजी फजलुर रहमान,इकबाल अहमद सोखिया, आमना बेगम,मोहम्मद तोशी, सलमा बेगम,चांद खा,कपिल नरूला,मुस्ताक अहमद आदि के घर जाकर ईद की मुबारकबाद दी