हाथरस। सरस्वती विद्या मंदिर, आगरा मार्ग पर सेवारत आचार्य श्री योगेश कुलश्रेष्ठ, आचार्य श्री अखिलेश पाठक व विद्यालय के चौकीदार व वरिष्ठ सेवक से सत्यपाल चौधरी जी का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ. जिसमे तीनो बन्धुओ के योगदान को याद करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गयी, इस अवसर पर संघ के नगर संघचालक डा पी पी सिंह,जिला कार्यवाह रामकिशन जी, विद्यालय अध्य्क्ष श्री शरद तिवारी, उपाध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल, संघ के सह विभाग संपर्क प्रमुख दुर्गेश गुप्ता, विद्यालय सह व्यवस्थापक श्री मति अनुपम शर्मा जी, विद्यालय प्राचार्य श्री देवेश समाधीया, सहित अनेक बंधु उपस्थित रहे, रविन्द्र वार्ष्णेय जे के, महेश शर्मा सामूहिक भोज के साथ विदाई समारोह सम्पन्न हुआ।