हाथरस। मूर्ख दिवस अप्रैल फूल 1 अप्रैल सांय 4 बजे काका हाथरसी स्मारक भवन मुरसान गेट पर 66 वां मूर्ख सम्मेलन होगा। मूर्खिस्तान की सरकार ने पूर्व लोकसभा सदस्य चोखे कवि ओमपाल सिंह निडर को महामूर्ख बनाने को गधे को चन्द्रमा पर भेज दिया है। काका हाथरसी व्दारा 1959 में पैदा किया मूर्ख सम्मेलन अब मूर्खाधिराज आशु कवि अनिल बौहरे के गधापने से हांका जाता है। इसकी तैयारी में बडे बडे गधे गधा पचीसी कर रहे हैं। हलीगढ के संजय गोयल अधयक्षता के नाम से कांप रहे हैं।