फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल का विशाल व्यापारी समागम एवं सम्मान समारोह 23 मार्च को श्री जी फार्म्स में

हाथरस। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के तत्वधान में अलीगढ़ तोड़ स्थिति श्रीजी फार्म्स पर विशाल व्यापारी समागम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। फेडरेशन के जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने सभी व्यापारियों से कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की है।
जानकारी देते हुई सुरेश अग्रवाल ने बताया कि व्यापारी समागम में मुख्य अतिथि व्यापार जगत के पुरोधा सुनील सिंधी चौयरमैन राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) एवं सुशील पोद्दार कार्यकारी अध्यक्ष एवं सदस्य (भारत सरकार) देवेश रस्तोगी सदस्य व्यापारी कल्याण बोर्ड जयेंद्र तन्ना राष्ट्रीय अध्यक्ष फेम आर के गौड़ राष्ट्रीय महामंत्री फैम श्री भूपेंद्र सिंह सोबती प्रदेश अध्यक्ष फैम अजय अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष फैम के अलावा हाथरस लोकसभा सांसद अनूप प्रधान जी जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा रामवीर उपाध्याय सदर विधायक अंजुला माहौर सिकंद्राराऊ विधायक बीरेंद्र सिंह राणा सादाबाद विधायक प्रदीप चौधरी गुड्डू भाजपा जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी लोकदल जिला अध्यक्ष श्याम प्रधान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्वेता चौधरी विशिष्ट अतिथि शामिल होगें सभी व्यापारी बंधुओ से विनम्र अनुरोध है कि कार्यक्रम में पधारकर अपना योगदान प्रदान करें एवं मां अन्नपूर्णा की प्रसादी ग्रहण कर आनंद प्राप्त करें कार्यक्रम में बौहरे रमन मूर्ति शर्मा सर्राफ राजेश सिंह गुड्डू भैया दीपक बूटियां पंडित हरेंद्र शर्मा सत्य प्रकाश शर्मा रंगीला गुरु योगेश बंसल जितिन तरैटिया सचिन अग्रवाल दक्ष अरोड़ा सुनील अग्रवाल देवकीनंदन बंटू भैया शेखर वर्मा सौरभ शर्मा कार्तिक अग्रवाल सोनू पंडित आदि ने व्यापारियों से कार्यक्रम में पधारकर कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

error: Content is protected !!