सरकारी अभिलेखों में मृत बुजुर्ग पहुँचा समाधान दिवस में ,बोला जिंदा हूँ मै

हाथरस। जिंदा बुजुर्ग को खुद जीवित होने का प्रमाण पत्र देना होगा। सरकारी अभिलेखों में उन्हें मृत दिखा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सादाबाद तहसील क्षेत्र के गांव ढकरई के 75 वर्षीय राम खिलाड़ी को अभिलेखों में मृत घोषित कर दिया। ग्राम पंचायत सचिव ने जिंदा व्यक्ति को अभिलेखों में मृत दिखा दिया। अब बुजुर्ग की वृद्धा पेंशन भी बंद हो गई । वृद्धा पेंशन मिलती थी। जब दो-तीन महीने से पेंशन नहीं मिली, तो वह विकास भवन हाथरस गए। वहां कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें अभिलेखों में मृत दिखाया गया है, इसलिए पेंशन बंद कर दी गई है। पेंशन विभाग के अनुसार, अब उन्हें किसी रजिस्टर्ड अफसर से जीवित प्रमाण पत्र बनवाना होगा। इसके बाद ही पेंशन फिर से शुरू होगी। बुजुर्ग ने सादाबाद कोतवाली में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एसडीएम संजय कुमार को इस मामले की शिकायत की। एसडीएम ने सादाबाद खंड विकास अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही बुजुर्ग के लिए जीवित प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश भी जारी किए हैं।

error: Content is protected !!