हाथरस। समाजवादी पार्टी के पूर्व हाथरस विधानसभा प्रत्याशी एवं प्रदेश कमेटी में सदस्य रामनारायण काके ने तालाब चौराहे पर डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किए साथ ही नेताओं कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह राजगुरु के चरणों में नमन किया श्री काके डॉक्टर लोहिया जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा समाजवादी संघर्ष को याद किया डॉ राम मनोहर लोहिया सत्ता के खिलाफ संघर्ष करते रहे और समाजवादी आंदोलन को मजबूत करने का निर्णय लिया क्योंकि आज याद करते समय स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी को लोहिया जी का रास्ता संघर्ष सिखाता समाजवाद को मजबूत करता है आज देश और प्रदेश अराजकता का माहौल है प्रदेश में कानून का राज खत्म हो चुका है जंगल राज्य बन चुका है जनपद हाथरस में बड़े पैमाने पर लूट हत्या बलात्कार हाथरस के प्रसिद्ध स्कूल बगला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा गिनोनाकृत किया गया तथा नाबालिक बच्चियों के साथ रेप जैसी घटना हो रही है पुलिस फर्जी एनकाउंटर कर रही है जनपद में कोई सुनने वाला नहीं है अगर कोई आवाज उठाता है उसके खिलाफ झूठा मुकदमा लिख दिया जाता है यह समय ज्यादा दिन का नहीं है हमारे नेता माननीय अखिलेश यादव 2027 के चुनाव में समाजवादी सरकार बनेगी अब भारतीय जनता पार्टी प्रदेश से सरकार उखाड़ दी जाएगी तथा सब वरिष्ठ नेता शिवकुमार समाजवादी ने उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का कम करें लोहिया जी का कहना था संघर्ष करो आगे बढ़ो इस कार्यक्रम को संबोधन पूर्व शहर अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद शाह पूर्व महासचिव डॉक्टर एम खान डॉक्टर कैलाश बिहारी गॉड एडवोकेट बालकिशन यादव प्रदेश सचिव अधिवक्ता सभा प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ रूप किशोर कश्यप एडवोकेट मोहित कश्यप श्री राम यादव डॉ राधेश्याम रजक ने संबोधन किया इस कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व शहर महासचिव योगेश समाधिया पूर्व शहर अध्यक्ष ताराचंद कुशवाहा अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष हाजी नवाब हसन आजाद कुरेशी राजू खान अकील कुरैशी गौरी शंकर बघेल सूरज गहरा दिनेश अग्निहोत्री चौधरी धर्मवीर सिंह अशोक दिवाकर तालिब शेख डॉ लक्ष्मण सिंह पप्पू पूर्व महासचिव चिंकू शर्मा राहुल सागर अनिल दिक्षित मनीष चौधरी बेनामी शर्मा कमरूज्जमा पूर्व प्रधान सोहनलाल फौजी अतुल सेंगर बंटी सेंगर गोलू पंडित इरशाद खान चंद्रपाल सिंह सेंगर जगदीश कश्यप पूर्व प्रधान बनी सिंह दिवाकर आदि लोग उपस्थित थे।