जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है श्रीमद भागवत कथा

हाथरस। हसायन नगर में भगवत प्रेमियों ने गाने बाजे ढोल नगाड़ों के साथ भव्य कलश यात्रा निकली। इसी के साथ श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ हो गया।
कलश यात्रा का शुभारंभ रामलीला ग्राउंड से हुआ हसायन नगर में कलश यात्रा पर जगह-जगह श्रद्धालुओं के द्वारा पुष्प वर्षा की गई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीला वस्त्र पहनकर एवं सिर में कलश रख कर भाग लिया। इसके पहले कथा स्थल पर हवन पूजन की गई। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक सुरेश चंद्र जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है, इसे सुनने मात्र से ही वहां के संपूर्ण क्षेत्र सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाते हैं। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन बांके बिहारी परिवार लोकेश शर्मा भारत भूषण व आलोक शर्मा के द्वारा कराया जा रहा है। इस मौके पर लोकेश शर्मा, भारत चाचा, मुकेश कौशिक, अभिषेक भारद्वाज, गौरव चौधरी, दिनेश कौशिक, आलोक शर्मा, रवि बौहरे, रोहतास मेहरा, रमेश कौशिक, नीरज मेहरा, रतन कौशिक, हरिश कौशिक, मनीष कौशिक, यश कौशिक, आयुष वशिष्ठ, विजय वशिष्ठ, और बाँके बिहारी परिवार व हसायन के सनातन प्रेमी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!