हाथरस। छात्र/छात्राओं को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के क्रम में आज सरस्वती महाविद्यालय में 15वें वित्त आयोग की धनराशि के अन्तर्गत पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी के द्वारा स्थापित 500 लीटर प्रति घंटा की क्षमता के आर०ओ० मय 1.5 टन चिलर का लोकार्पण किया गया वह सरस्वती महाविद्यालय की सेवा में समर्पित किया गया । समस्त स्टाप व छात्र/छात्राओं ने बुके एवं फूल मालाओ से स्वागत एवं सम्मान किया
इस आर०ओ० विद चिलर प्लांट के लगने से हर समय विशेषतः गर्मी के मौसम में छात्र/छात्राओं को शुद्ध व शीतल जल उपलब्ध होगा । आने वाले समय में इस तरह के आर०ओ० विद चिलर प्लांट नगर के प्रमुख चौराहे एवं विद्यालयों व अस्पताल के निकट भी आमजन की सुविधा हेतु स्थापित कराये जाएँगे ।
इस अवसर पर मा० पूर्व सांसद राजेश दिवाकर , मा० सभासद अतुल चौधरी , मा० सभासद राकेश सिंह , प्राचार्य डॉ० मृदुल दीक्षित , डॉ० स्वतेंद्र सिंह , डॉ० गोपेश , डॉ० फोजिया सिद्धिकी , डॉ० राकेश बाबू , मनोज भारती , भानुप्रताप सिंह , पवन पाठक , सहित नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी गण एवं महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं की उपस्थित रही ।