बागला डिग्री कॉलेज में छात्राओं के शोषण के आरोपी सहायक प्रोफेसर रजनीश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हाथरस। छात्राओं के शोषण के आरोपी सहायक प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बागला डिग्री कॉलेज के सहायक प्रोफेसर रजनीश पर कॉलेज की छात्राओं के उत्पीड़न के आरोप के बाद वह पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहा था। आरोपी सहायक प्रोफेसर की गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदर्शन एव ज्ञापन भी दिये जा रहे थे। वहीं पुलिस को भी सरगर्मी से उसकी तलाश थी। सूत्रों की माने तो आरोपी प्रोफेसर बको देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। विस्तृत जानकारी अभी आना बाकी है । इस सम्बंध में पुलिस कप्तान द्वारा भी आज प्रेसवार्ता की जा रही है।

error: Content is protected !!