विसावर काण्ड पीड़ितों से मिले विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी, हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन

हाथरस। विसावर में हुई ७ वर्ष की मासूम बच्ची के साथ कुकृत्य की घटना के संबंध में विश्व हिंदू परिषद श्री कैलाश कूलवाल जिला उपाध्यक्ष जी के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिला एवं हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया इससे पूर्व भी प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में अपनी मांगों को लेकर जिला अधिकारी राहुल पांडे जी से मिलकर उनको ज्ञापन दिया था विश्व हिंदू परिषद के सभी पदाधिकारी आज बिसावर के पास गांव नगला छत्ती में जाकर परिवार से मिला जिसमें परिवार के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई की घटना होने के बाद आज तक जिले के जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने एक बार भी जाकर परिवार के सदस्यों से इस घटना के जुड़ी हुई बातों का किसी भी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लिया गया है और घटना करने के बाद जिहादी को शरण देने वाला जो भी परिवार था उस परिवार के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई आज तक किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं ली गई है और ना ही ऐसे जिहादी को शरण देने वाले परिवार के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है और ऐसे शरण देने वाले परिवार को पुलिस प्रशासन अपना पूरा संरक्षण दे रहा है यह सुनकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी आक्रोशित हो गए और इस घटना के विषय में अगर किसी तरह की सुनवाई नहीं की गई किसी भी तरह की उदासीनता दिखायी तो विश्व हिंदू परिषद-बजरंगदल सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा।
विश्व हिंदू परिषद प्रतिनिधि मंडल में विभाग संगठन मंत्री उमाकांत जी जिला संगठन मंत्री कपिल जी जिला उपाध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय जी जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल जी गोपाल कृष्ण जी विभाग सहसंयोजक हर्षित गॉड दुर्गा वाहिनी जिला संयोजक महक रावत राहुल चौधरी राहुल मेहर अरुण शर्मा छोटू राणा विशाल ठाकुर बिन्नी ठाकुर विशाल चौहान गोपाल रावत उदय देवेश आशीष कल्पना वार्ष्णेय अजय पृथ्वी यादव गुड्डू ठाकुर प्रदीप हिमांशु वीरेंद्र दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

error: Content is protected !!