स्वयंसेवकों व मातृशक्ति ने रक्तदान कर रक्त यज्ञ में दी आहूति ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सर संघचालक श्री गुरुजी के जन्मोत्सव पर रक्त यज्ञ का आयोजन

हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सर संघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर श्री गुरुजी के जन्मोत्सव पर रक्त यज्ञ का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों व मातृशक्ति ने भी रक्तदान कर रक्त यज्ञ में आहूति दी।
रक्त यज्ञ का शुभारंभ नगर संघचालक डॉ पीपी सिंह ने श्री रामलला के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एव पुष्प अर्पित कर किया।
इस अवसर पर डॉ पीपी सिंह ने कहा कि श्री गुरू जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया। वह अपने असीम ज्ञान, अध्ययन व अविचल कार्य-निष्ठा से संघ के स्वयंसेवकों के प्रेरक पुंज बने। देश की एकता और अखंडता के विचार के सच्चे उपासक गुरु जी के व्यक्तित्व और कृतित्व से राष्ट्रीय चरित्र झलकता था। श्री गुरु जी ने अपने सतत परिश्रम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को अखिल भारतीय स्वरूप प्रदान किया। अखंड राष्ट्रसाधना व तपस्वी जीवन के पर्याय श्रीगुरु जी के विचार सदैव हम सभी का मार्गदर्शन करेंगे एवँ सतत मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित करते रहेंगे। उनकी प्रेरणा से रक्तदानदाताओं ने आज रक्तदान किया। रक्तदान से बड़ा कोई दान नही यह किसी के लिये जीवनदान है । उन्होंने सभी रक्तदाताओं को इस पुण्यकार्य हेतु शुभकामनाएं भी दी। सभी रक्तदानदाताओं को जीवन रक्षा हेतु हेलमेट प्रदान कर प्रशस्ति पत्र भी दिये गये।
इस अवसर पर जिला प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर ,जिला बौद्धिक प्रमुख पवन शर्मा , जॉइन आरएसएस प्रमुख प्रवीन वार्ष्णेय , जिला सेवा प्रमुख योगेश बागड़ी , नगर कार्यवाह भानु ,सह नगर कार्यवाह टिंकू राना , सह नगर धर्मजागरण प्रमुख शुभम एलानी , राजीव राना , विपिन, शैलेन्द्र सावलिया, कृष्णा चौधरी , जोगेंद्र सिंह , अमित ठाकुर ,नवीन प्रधान , गौरव प्रधान ,राज प्रधान आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!