90 रक्तदानियों ने किया रक्तदान ,पुलवामा शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
हाथरस। मानवता की यही पहचान हमारे रक्त से बच्चे जीवन अपार ।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में पुलवामा में शहीद सैनिकों को समर्पित एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रक्तदान जीवन दान के साथ-साथ जीवन सुरक्षा की महिम
चलाई गई
एडीएचआर के शिविर में रक्तदानियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने बताया कि आज का शिविर पुलवामा में शहीद सैनिकों को समर्पित है रक्तदान महादान है जो मौत से संघर्ष करते हुए व्यक्ति को जीवन दान देता है रक्त की कमी से किसी व्यक्ति की जान ना जाए यह एडीएचआर का हमेशा से उद्देश्य रहा है आज के शिविर में रक्तदानियों को हेलमेट देने का उद्देश्य व्यक्ति रक्तदान करके दूसरों को जीवन को बचा रहा है साथ ही साथ अपने जीवन की भी सुरक्षा करें
जिला अध्यक्ष डॉ.पी.पी. सिंह कहा कि यह समय सनातन संस्कृति के उन्नयन का समय है पाश्चात संस्कृति केवल एक दिन को विशेष बनाने के लिए होती है लेकिन सनातन संस्कृति हर पल प्यार और मानवता के लिए प्रेरित करती है आज हम उन सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने पुलवामा अटैक में अपने देश की सुरक्षा में जीवन को न्योछावर कर दिया आइए इस मानवता के महाकुंभ को जनजन का महाकुंभ बनाएं
रक्तदानियों में विशेष उत्साह देखा गया 90 रक्तदानियों ने रक्तदान कर दूसरों को जीवन बचाने के लिए अपने अपने दायित्वों को निर्वहन किया आज के रक्तदान शिविर में पति-पत्नी, प्रेमी युगल, भाई-भाई, दोस्त दोस्त, पिता पुत्र, मां पुत्री, सभी सामाजिक लोग व पत्रकार साथियों ने रक्तदान कर आज के इस मानवता के महाकुंभ को सफल बनाने में सहयोग किया
राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र गोयल,कमलकांत दोबराबाल, उपवेश कौशिक, अमित गर्ग, डॉ पी पी सिंह, शैलेन्द्र साँवलिया, मुरारी चौधरी, राजेश वार्ष्णेय, अनिल अग्रवाल, रवि कुमार गुप्ता, केशव लाल अरोरा, नवीन गुप्ता, चंदन वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय, आलोक सारस्वत, दीपक शर्मा, अर्चना शर्मा, रॉकी, गौरांग गर्ग, गगन वार्ष्णेय, वेद शर्मा, गोपाल सोनी, आकाश अरोरा, हेड कांस्टेबिल सत्यवीर सिंह, विजय स्वर्णकार, डब्बू बागला आदि सभी का सराहनीय सहयोग रहा।

error: Content is protected !!