अस्त्र शस्त्र विक्रेता संघ ने किया जिला कलक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष का स्वागत

हाथरस।अस्त्र शस्त्र विक्रेता संघ हाथरस द्वारा आज जिला कलक्ट्रेट संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं हाल ही आयुध विभाग का पदभार ग्रहण करने पर श्री राज कुमार व्यास का भव्य स्वागत किया गया। अस्त्र शस्त्र विक्रेता संघ जनपद हाथरस द्वारा श्री राज कुमार व्यास को दुपट्टा पहनाकर, फूलों का गुलदस्ता भेंट कर व मिष्ठान खिलाकर उन्हें नवीन दायित्व की बधाई व शुभकामनाएं दी गई । इस अवसर अस्त्र शस्त्र विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष उद्धव कृष्ण शर्मा जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र अग्रवाल जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण बिहारी शर्मा गगन परासर संजीव परासर महाराज सिंह मनोज कुशवाह यूसुफ अली बेग आदि शस्त्र व्यवसाई विशेष रूप से उपस्थित रहे।