भारतीय समाचार पत्र दिवस के अवसर पर एम0एल0डी0वी0 पब्लिक कालेज में हुआ कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

हाथरस। श्याम कुंज स्थित एम0एल0डी0वी0 पब्लिक इण्टर कालेज में ‘भारतीय समाचार पत्र दिवस’ के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें भाषण, कविता-गान, नुक्कड़-नाटक जैसे- संास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी।
विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने कहा कि आज 29 जनवरी के दिन ही सन् 1780 में भारत का पहला समाचार पत्र ‘द बंगाल गजट’ प्रकाशित हुआ था, जिसके उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष ‘भारतीय समाचार पत्र दिवस’ मनाया जाता है। यह दिन शिक्षा, पारदर्शिता और समाज सुधार में प्रेस की शक्ति को उजागर करके समाज में पत्रकारिता के योगदान का जश्न मनाता है। आज समाचार पत्र हम सभी के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गये हैं। ये हमें राष्ट्रीय घटनाओं को ही नहीं वरन् अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर घटित होने वाली घटनाओं का भी संज्ञान कराते हैं। समाज की शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक सभी समस्याओं को सरकार तक पहुँचाने तथा जन-जन में क्रान्ति लाने का यह सबसे सुगम माध्यम है। यह विद्यार्थियों में पढ़ने के कौशल एवं ज्ञानवर्धन को विकसित करते हैं।
इस अवसर पर संस्था के प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड0) ने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि समाचार पत्र ज्ञान-विज्ञान की सम्मलित संजीवनी है, जो अपनी खबरों के माध्यम से मानव जीवन को सुरभित एवं सुगन्धित करते हैं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दीपांशी, निराली, वंशिका, युविका, अंशिका, पूजा, कौशिकी, लखन, दीपिका, रितिका, शालिन, भौम्या, वंश अरोरा आदि द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी गयीं।
प्रधानाचार्या पूनम वार्ष्णेय द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों का विद्यार्थियों को वितरण किया गया व प्रतिदिन समाचार पत्रों का पढ़ने का आग्रह भी किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उप-प्रधानाचार्या शाजिया रफीक खान, कार्डिनेटर रेखा जादौन, ललिता पाठक, ई0 ललिता कुलश्रेष्ठ, काजोल वार्ष्णेय, प्रियंका जैन, निधि चतुर्वेदी, मौ0 दानेश, अंकित वार्ष्णेय, निधि अरोरा, सुनीता राय, जीतू अरोरा, पुनीत वार्ष्णेय, सत्यवती आदि का सहयोग रहा।
अंत में संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

error: Content is protected !!