मानव कल्याण सामाजिक संस्था के जिलाध्यक्ष बने नरायनलाल पूर्व सभासद, जिला महामंत्री कन्हैया वाष्र्णेय तेल वाले, जिला कोषाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल दाल वाले

संस्था की जिला व नगर कमेटी की नवीन त्रिवर्षीय कार्यकारिणी का हुआ मनोनयन
हाथरस। पूर्व सभासद नारायण लाल को मानव कल्याण सामाजिक सस्था का जिलाध्यक्ष बनाया गया है वहीं जिला महामंत्री कन्हैया वाष्र्णेय तेल वाले, जिला कोषाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल दाल वालों को बनाया गया है। संस्था के संस्थापक राजीव वाष्र्णेय व संस्था के संरक्षक व मार्गदर्शक राकेश बल्लभ वशिष्ठ एडवोकेट द्वारा प्रेस वार्ता कर घोषणा की गई। नवीन घोषित जिला व नगर कमेटी का नवीन मनोनयन 3 वर्ष के लिए किया गया है।
नगर अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, महामंत्री-कृष्णगोपाल के०जी०, नगर कोषाध्यक्ष- पुनीत पोद्दार, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रगति वाष्णैय पत्नी श्री राजीव वाष्र्णेय चेयरमैन सारानी, जिला महामंत्री श्रीमती मीरा माहेश्वरी, महिला नगर अध्यक्ष श्रीमती कल्पना गुप्ता डी.आर.बी. इण्टर कालेज, युवा नगर अध्यक्ष कृष्णा शर्मा पहलवान, युवा महामंत्री मनोज वाष्र्णेय अपना वाले, युवा कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गाँधी को नामित कर अपनी-अपनी कार्यकारिणी गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभा के उपस्थित लोगों द्वारा सी०ए० लोकेश वाष्र्णेय को सी०ए० की प्रतिष्ठित संस्था आई०सी०ए० आई० के चुनाव में भारी मतों से विजयी होने व हाथरस जिले का गौरव बढ़ाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनायें प्रेषित करते हुए उनका सम्मान किया गया और गत दिनों दो बच्चों की हत्या का 24 घंटे में अनावरण करने वाली पुलिस टीम को भी सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीवनाथ सिन्हा उपस्थित थे।
संरक्षक मण्डल
विपिन वाष्र्णेय पूर्व चेयरमैन, सिकन्दराराऊ, रसिक बिहारी तोता रंग वाले, सुभाष गर्ग साड़ी वाले, डॉ० विश्वनाथ गुप्ता दिल्ली एम्स, विजय शर्मा एडवोकेट, सत्यवीर सिंह वर्मा एडवोकेट, यज्ञदत्त गौतम एडवोकेट , राधामाधव शर्मा एडवोकेट , राजेन्द्र वाष्र्णेय

विधि प्रकोष्ठ

पदम गुप्ता सी०ए० दिल्ली, राकेश जैन सी०ए० दिल्ली, अतुल गुप्ता सी०ए० अलीगढ़, भूषण अग्रवाल सी०ए० हाथरस, लोकेश वाष्र्णेय सी०ए० हाथरस।

विधि प्रकोष्ठ एडवोकेट अजेन्द्र चौधरी एडवोकेट, अनिल कुमार एडवोकेट, नरेन्द्र गौतम एडवोकेट, शिवम उपाध्याय एडवोकेट । उक्त कार्यक्रम स्पाइसी दावत रैस्टोरैन्ट में आयोजित किया गया।