हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के जलेसर पर युवती को गोली मारने के बाद सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सिपाही कुलदीप भाटी की मौके पर ही मौत हो गयी। घर के अंदर युवती गंभीर हालत में पड़ी मिली थीं। गोली की आवाज सुनकर मौके पर लोगो की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर कर सिपाही के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल युवती को उपचार के जिला बागला अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सको ने उसे गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एएसपी अशोक कुमार सिंह, सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह मौके पर पहुँच गए।