बी0एल0ओ0 द्वारा अपलोड की जा रही आख्या का भी सत्यापन करने के निर्देश

अपर आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ अरूण कुमार की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के संबंध में तृतीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित
हाथरस । अपर आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ अरूण कुमार की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के संबंध में तृतीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
अपर आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ अरूण कुमार ने बैठक में अधिकारियों से दावा एवं आपत्तियों के संबंध में प्राप्त फार्मों पर की गई कृत कार्यवाही के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा करने के साथ ही जनपद में विधान सभावार मतदेय स्थल, मतदान केन्द्र, बी0एल0ओ0 एवं सुपरवाईजरों की तैनाती, विधानसभावार जनपद की कुल जनसंख्या, कुल मतदाताओं की संख्या, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या, जेण्डर रेशियों, ई0पी0 रेशियो, दिव्यांग मतदाताओं, सर्विस मतदाताआंें तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के दौरान प्राप्त/निस्तारण फार्म 6, 7, 8, समय सीमा के अंतर्गत लंबित फार्म 6, 7, 8, ई0वी0एम0/वी0वी0पैट का विवरण, रंगीन मतदाता पहचान पत्र का विवरण तथा विधान सभावार रंगीन मतदाता पहचान पत्र हेतु अपलोड किये गये फार्मों आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने समस्त आर0ओ0/ए0आर0ओ0 को सम्पूर्ण पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राप्त फार्म 6, 7, 8 की जांच करने तथा बी0एल0ओ0 द्वारा अपलोड की जा रही आख्या का भी सत्यापन करने के निर्देश दिए। जिससे कि मतदाता सूची की गुणवत्ता और शुचिता को सुनिश्चित किया जा सके। संशोधन हेतु जो फार्म प्राप्त हो रहे हैं उनका विशेष प्राथमिकता के आधार पर संशोधित कर ऑनलाईन दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का मुख्य उददेश्य मतदाता सूची की सुचिता को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि नये मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बसन्त अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरक सूची तैयार करते हुये अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 07.01.2025 को किया जायेगा। जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 1159815, सर्विस मतदाताओं की संख्या 4577 एवं 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं की संख्या 14965 है। जिसमें 80 से 89 वर्ष के 12977, 90 से 99 वर्ष के 1885, 100 से 109 वर्ष के 102 तथा 120 वर्ष से अधिक के 01 मतदाता शामिल हैं। दिव्यांग मतदाता 8246 तथा जनपद में लिंग अनुपात 864 तथा इपिक अनुपात 62.12 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्य के दौरान सर्विस वोटरों का सत्यापन कर लिया गया है। मतदाता पहचान पत्र शत प्रतिशत अपलोड कर दिये गये हैं। पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया है।
बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिलाधिकारी सादबाद/हाथरस, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!