हमारी संस्कृति, हमारी पहचान के अन्तर्गत संस्कृति उत्सव-2024 25 का जनपद में होगा आयोजन

हाथरस । जिला पर्यटन अधिकारी ने अवगत कराया है कि संस्कृति अनुभाग, उ०प्र० शासन के माध्यम से उत्तर प्रदेश पर्व-हमारी संस्कृति, हमारी पहचान के अन्तर्गत संस्कृति उत्सव-2024 25 का आयोजन कराये जाने हेतु नियम एवं शर्तों निर्धारित करते हुए ग्रामीण अंचलों में प्रचलित लोक संगीत की परम्पराओं के संरक्षण, संवर्धन एवं इन विधाओं से जुड़े कलाकारों को मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करने के दृष्टिगत उ०प्र० के ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के कलाकारों की पहचान कर उन्हें उनकी योग्यतानुसार मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतियोगिताएं आयोजित कराते हुए जनपद स्तर पर दिनांक-10.01.2024 तक कलाकारों को चयनित करते हुए मण्डल स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। जिसकी समय सारणी निम्नवत है।
दिनांक 02-05 जनवरी 2025 तक गांव पंचायत, ब्लाक एवं तहसील स्तर के कलाकारों की प्रतियोगिता तहसील मुख्यालय, दिनांक 07-08 जनवरी 2025 तक तहसील स्तर के चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता जनपद मुख्यालय, दिनांक 10-12 जनवरी 2025 तक जनपद स्तर के चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता मण्डलीय मुख्यालय, दिनांक 18-20 जनवरी 2025 तक मण्डल स्तर के चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता प्रदेश की राजधानी मुख्यालय लखनऊ, दिनांक 23 जनवरी 2025 को लखनऊ में सम्पन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों का उत्तर प्रदेश पर्व में प्रतिभाग हेतु पूर्वाभ्यास लखनऊ तथा दिनांक 24-26 जनवरी 2025 तक उत्तर प्रदेश पर्व के अवसर पर अंतिम रूप से चयनित सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां, सम्मान एवं पुरस्कार लखनऊ में दिये जायेंगे।
————————————————————–

error: Content is protected !!