श्री राम दरबार प्रभात फेरी मंडल और साहित्य संगम के द्वारा संगीतमयी कार्यक्रम का भव्य आयोजन
हाथरस। त्रिभैरवनाथ मंदिर सिद्ध पीठ नव वर्ष के शुभ अवसर पर प्रातः प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे तक श्री राम दरबार प्रभात फेरी मंडल और साहित्य संगम के द्वारा देवी सिंह नगर द्वारा प्रथम गणेश सरस्वती वंदना की गई तथा भक्ति में गीतों से नए भैरवनाथ मंदिर की सिद्ध पीठ रमनपुर रोड पर कीर्तन मंडली द्वारा मैया तेने लाल जायो है लाल के दर्शन को नारद जी आए नारद की वीणा बजाने दो नारद की वीणा बजाने दो लाल दर्शन कोफ। शिवजी आए शिवजी का डमरू बजाने दो बजने दो आज के के द्वारा उन्होंने डॉक्टर जितेंद्र शर्मा फौजी साहब को उनके 86 में जन्मदिन पर बधाई दी.मुख्य रूप से पंडित भोले शंकर जी के पुत्र राम बल्लभ जी अनिल अग्रवाल वकील साहब मनोज मोहनलाल गुप्ता सियाराम शर्मा खंडेलवाल मोहनलाल गुप्ता आदि उपस्थित थे
बधाई के समय देव स्वरूप शर्मा सदन स्वरुप शर्मा कन्नू वर्मा द्वारा अनेक प्रकार के खिलौने भक्त जनों के ऊपर लुटाए गए तथा सभी भक्तजनों को पीठ पटका प्रसादी के साथ-साथ के नोटों की वर्षा की गई प्रसाद वितरण तथा जलपान मेला वाला गर्म दूध वितरण गया डॉक्टर जितेंद्र स्वरुप शर्मा फौजी सभी का धन्यवाद करते हुए भैरवनाथ की जय राम दरबार की जय राधा कृष्ण की जय पार्वती पति ये हर हर महादेव के साथ आयोजन समापन हुआ।