हाथरस । डिप्टी कलेक्टर (तृतीय)/प्रभारी अधिकारी निर्वाचन, हाथरस राज बहादुर सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि मा० भारत निर्वाचन आयोग एवं कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ द्वारा निर्गत निर्देशानुसार वर्तमान में अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों एवं सर्विस मतदाताओं की निर्वाचक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन की तिथि 06.01.2025 (सोमवार) के स्थान पर संशोधित करते हुए दिनांक 07.01.2025 (मंगलवार) की गयी है।
अतः विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों एवं सर्विस मतदाताओं की निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन संशोधित दिनांक 07.01.2025 (मंगलवार) को किया जायेगा।