लोक अदालत में हुआ आर्यावर्त बैंक के पुराने ऋणों का निस्तारण

हाथरस । वृहद राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें आर्यावर्त बैंक में क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के अंतर्गत आने वाली सभी 55 शाखाओं के उन ऋण खाताधारकों जो किसी आपदा के कारण ऋण ज़मा नहीं कर सके और एनपीए हो गए उनके लिए बैंक की एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत पुराना ऋण वाले ग्राहकों को छूट के साथ ऋण जमा करने की सुविधा दी गई l राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर आर्यावर्त बैंक के शिविर में पधारे माननीय न्यायाधीश महोदय को बैंक के सहायक महाप्रबंधक राम शरण वर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया l बैंक के सभी शाखा प्रबंधकों और उनकी टीम द्वारा इस लोक अदालत में आर्यावर्त बैंक के शिविर में ऋण समाधान हेतु सैकड़ों की संख्या में आये लाभार्थियों से चर्चा कर ब्याज में छूट का लाभ देते हुए उनके ऋण खाते को बंद या नवीनीकरण किया गया l दीवानी परिसर में हाथरस लोक अदालत में बैंक के सहायक महाप्रबंधक राम शरण वर्मा ने अवगत कराया कि आर्यावर्त बैंक ऋण खाताधारकों के लिए इस प्रकार से ब्याज में छूट का लाभ देकर ग्राहकों को लाभान्वित कर रही है l

आर्यावर्त बैंक क्षेत्रीय कार्यालय- हाथरस के अंतर्गत आने वाली हाथरस और मथुरा जनपद की सभी 55 शाखाओं ने आज की लोक अदालत में कुल 63 ऋण लाभार्थियों ने ₹144.33 अंकेन रुपये एक करोड़ चवालीस लाख तेतीस हजार के अपने ऋण समाधान कराये ।

बैंक के सहायक महाप्रबंधक राम शरण वर्मा ने लोक अदालत में ऋण समाधान की सफलता हेतु सभी शाखा प्रबंधकों और उनकी कर्मठ टीम और बैंकमित्रों द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना की l

error: Content is protected !!