हाथरस । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जहीर अब्बास ने समस्त पूर्वदशम (कक्षा 09-10) शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण उ0प्र0 620 इन्दिरा भवन, लखनऊ द्वारा वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2024-25 मंे अल्पसंख्यक वर्ग पूर्वदशम (09-10) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु संशोधित समय-सारिणी अनुसार सम्बन्धित विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटा तैयार किये जाने हेतु दिनांक 31.12.2024 तक, छात्र/छात्राओं द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जाना दिनांक 10.01.2025 तक, छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाना दिनांक 13.01.2025 तक, विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाना दिनांक 20.01.2025 तक निर्धारित की गयी है।
अतः उपरोक्त के क्रम में समस्त पूर्वदशम (कक्षा 09-10) शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2024-25 मंे अल्पसंख्यक वर्ग पूर्वदशम (09-10) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शासन स्तर से निर्गत संशोधित समय-सारिणी अनुसार निर्धारित समयान्तर्गत आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
————————————————————–