अभियान के तहत टीबी के 46 रोगियों को नाट जॉच एवं 66 रोगियों के एक्सरे से की गई जॉचें

हाथरस। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान
के तहत आज डा0 विजय आनन्द जिला क्षय रोग अधिकारी हाथरस की अध्यक्षता में श्री मानवेन्द्र सिंह एसटीएसयू लखनऊ द्वारा जिला जिला क्षय रोग केन्द्र हाथरस आकर 100 दिवसीय टीबी अभियान की समीक्षा की गयी। 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत कार्य कर रहे जनपद के डीसीपीएम, बीपीएम, बीसीपीएम, एनटीईपी टीम हाथरस एवं जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से पुनः सेंसटाइजेशन किया गया। सभी को अवगत कराया कि उच्च जोखिम वाली जनसंख्या में से प्रतिदिन बलगम की जाचॅ सीएचसी/डीएमसी पर स्थापित लैब में करायी जाये तथा एक्सरे के लिये रोगियों की लाइन लिस्ट बनाकर रखें उनके एक्सरे जिला स्तर पर 108 व 102 एम्बूलैंस के सहयोग से कराये जायेंगे।
उच्च जोखिम वाली जनसंख्या में से प्रतिदिन बलगम की अधिक से अधिक जॉचें एवं एक्सरे करने के लिये निर्देशित किया गया। अवगत कराया कि रोगियों की लाइन लिस्ट बनाकर रखें उनके एक्सरे जिला स्तर पर 108 व 102 एम्बूलैंस के सहयोग से कराये जायेंगे। उच्च जोखिम वाली जनसंख्या निम्न प्रकार है-
01- 60 वर्ष से अधिक आयु
02- 18.5 किग्रा/मी. से कम बीएमआई वाली कुपोषित जनसंख्या
03- मधुमेह रोगी
04- धूम्रपान एवं नशा करने वाले
05- इलाज प्राप्त कर रहे टीबी रोगियों के साथ रहने वाले व्यक्ति
06- इलाज पूरा कर चुके टीबी रोगी
07- एच0आई0वी0 ग्रसित व्यक्ति।
100 दिवसीय सघन टीबी अभियान में जनपद की समस्त आशाऐं ऐसे व्यक्तिों को बलगम एकत्रित कर सीबीनाट की जॉच के लिये आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर ट्रांसपोर्टर द्वारा सम्भावित रोगी का सैम्पल एमएमयू वाहन एवं टी यू पर स्थापित लैब तक जायेगा पॉजिटिव होगा, जिन रोगियांे की दवा चलेगी उनको निःक्षय पोषण योजना के तहत रोगी प्राइवेट चिकित्सक से दवा खा रहे हों या सरकारी अस्पताल से रोगी के बेंक विवरण में रुपया 1000 प्रतिमाह की दर से पहली किस्त रुपया 3000 की मिलेगी तथा दूसरी किस्त भी लगभग 2 माह दवा खाने के बाद पुनः रुपया 3000 डीबीटी के द्वारा भेजा जाता है।
100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत दिनंांक-10.12.2024 को 46 रोगियों को नाट जॉच के रैफर किया गया एवं 66 रोगियों के एक्सरे से जॉचें की गयी हैं। जिन क्षेत्रों में यह अभियान चले वहॉ समस्त जनमानस अपना सहयोग प्रदान करें। जिससे हाथरस से टीबी बीमारी का उन्मूलन हो सके।

error: Content is protected !!