मजिस्टीरियल जॉच हेतु प्रभारी अधिकारी (तृतीय) को जांच अधिकारी नामित

हाथरस । कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट, हाथरस के पत्र संख्या- 1747/ न्याय सहायक-2024 दिनांक 28.11.2024 के अन्तर्गत कारागार के सिद्धदोष बन्दी एदल सिंह पुत्र श्री करन सिंह निवासी- हैदलपुर पोस्ट हसायन जनपद हाथरस की उपचार के दौरान दिनांक 03.10.2024 की प्रातः काल 08ः26 बजे जे०एन० मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ में हुई मृत्यु की घटना की मजिस्टीरियल जॉच हेतु प्रभारी अधिकारी (तृतीय) को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
प्रभारी अधिकारी (तृतीय)/जॉच अधिकारी, कलेक्ट्रेट हाथरस ने अवगत कराया है कि उक्त प्रकरण में जांच कार्यवाही सम्पादित की जा रही है। यदि कोई व्यक्ति उक्त प्रकरण में अपना बयान अथवा साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है तो प्रभारी अधिकारी (तृतीय), कलेक्ट्रेट हाथरस के समक्ष उपस्थित होकर किसी भी कार्यदिवस में दिनांक 10.12.2024 तक समय 10ः00 बजे से 05ः00 बजे तक कर सकता है।
————————————————————–

error: Content is protected !!